जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के चारों संघटक कॉलेजों महारानी, महाराजा, राजस्थान और कॉमर्स के सत्र 2012-13 में एडमिशन के लिए पहली कटऑफ लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई। सुबह 10 बजे कॉमर्स कॉलेज में लिस्ट जारी होने के बाद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कैम्पस में पहुंचे। कॉमर्स कॉलेज में जनरल कैटेगरी के लिए 86.2% तो महारानी कॉलेज में बी.कॉम पासकोर्स के लिए जनरल कैटेगरी में 93.6 प्रतिशत अंक रखे गए। वहीं राजस्थान कॉलेज में जनरल कैटेगरी के लिए 78.20 प्रतिशत मार्क्स पहली लिस्ट के लिए निर्धारित किए गए हैं।
महाराजा कॉलेज में बायो ग्रुप में जनरल कैटेगरी में 72.83 अंक रखे गए हैं। महारानी कॉलेज को छोड़कर सभी कॉलेजों में 29 जून तक फीस जमा कराई जा सकती है। महारानी कॉलेज में 30 जून तक फीस जमा होगी। यहां 2 जुलाई को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
कॉमर्स कॉलेज यहां ओबीसी और एसबीसी की सीटों के लिए बाद में लिस्ट जारी की जाएगी। पहले दिन यहां 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फीस भी जमा कराई। ऐसा कॉलेज की ओर से एसएमएस अलर्ट करके स्टूडेंट्स को सूचना देने के कारण हो सका। जनरल - 86.20 278 सीटों के लिए एसटी - 68 57 सीटों के लिए एससी - 70 86 सीटों के लिए
राजस्थान कॉलेज यहां कुल 364 सीटों पर एडमिशन दिया गया। साथ ही 4 हैंडीकैप स्टूडेंट्स को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए गए हैं। पहली लिस्ट वाले स्टूडेंट्स को 29 जून तक फीस जमा करानी होगी। 30 जून को दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी होने की उम्मीद है। वहीं जनरल कैटेगरी में यहां उच्चस्तरीय 91.40 प्रतिशत कटऑफ गई है। यहां एक-दो दिन में ऑनर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। जनरल- 78.20 एससी- 73 एसटी- 76.40 ओबीसी- 75
महाराजा कॉलेज यहां पासकोर्स की 80 प्रतिशत सीटों के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी की गई है। वहीं ऑनर्स की सीटों के लिए बुधवार को लिस्ट जारी की जाएगी। 29 जून फीस के लिए अंतिम दिन दिया गया है, 30 जून को सैकंड लिस्ट जारी होगी। वहीं बीसीए की पहली लिस्ट भी बुधवार सुबह जारी की जाएगी।
बायो ग्रुप जनरल- 72.83 ओबीसी- 70.40 एससी- 65 एसटी- 64.40 एसबीसी- 69.20 मैथेमेटिक्स ग्रुप जनरल- 84.46 ओबीसी- 82.40 एससी- 75.60 एसटी- 76.80 एसबीसी- 78.६0
महारानी कॉलेज कॉमर्स सब्जेक्ट में कुल 75% सीटों के लिए लिस्ट जारी की गई है। यहां बीबीए ऑनर्स में एससी और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया है। फीस जमा कराने का अंतिम दिन 30 जून रखा गया है।
बी.कॉम पासकोर्स जनरल 93.6 ओबीसी 85 एससी 74.2 एसटी 72.4
एबीएसटी जनरल 91.8 ओबीसी 76.8 एससी 79.4 एसटी 60
बिजनेस एड. जनरल 88.6 ओबीसी 74 एससी 58 एसटी 63.2
ईएएफएम जनरल 88.6 ओबीसी 71.6 एससी 51.6 एसटी 54
बीबीए ऑनर्स जनरल 77.2 ओबीसी 62.2
बीए पासकोर्स जनरल 80 ओबीसी 75.6 एससी 70 एसटी 74.8
बीसीए जनरल 73.20 ओबीसी 62 एससी 66 एसटी 58.4
मैथेमेटिक्स ग्रुप जनरल 90 ओबीसी 86.2 एससी 79.4 एसटी 85.4
बीएससी बायो जनरल 80.92 ओबीसी 77.2 एससी 70.2 एसटी 71.8
केमिस्ट्री जनरल 86.8 ओबीसी 81.4 एससी 67.4 एसटी 71.4
फिजिक्स जनरल 87.8 ओबीसी 84.92 एससी 71.2 एसटी 77.6
जूलॉजी जनरल 83 ओबीसी 75.2 एससी 63.8 एसटी 60.4
बॉटनी जनरल 73.4 ओबीसी 69.8 एससी 58.6 एसटी 64.2
इंग्लिश लिटरेचर जनरल 79.2 ओबीसी 74.4 एसटी 61.4 एससी 63.4
सोशियोलॉजी जनरल 66 ओबीसी 60.8 एसटी 58.4 एससी 56.5
इकोनॉमिक्स जनरल 84.6 ओबीसी 64 एसटी 67.२ एससी 60
पब्लिक एड. जनरल 67.4 ओबीसी 53.2 एसटी 59 एससी 54.2
पॉलिटिकल साइंस जनरल 75.2 ओबीसी 66.8 एसटी 69 एससी 62.6
बीएससी होम साइंस जनरल 60